PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-सांचौर में लूणी नदी में भैंस निकालने के लिए उतरे युवक की डूब गया। स्थानीय लोग जुगाड़ के सहारे युवक की तलाश कर रहे हैं। लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। पुलिस और प्रशासन भी मौके पर मौजूद है, लेकिन अभी तक रेस्क्यू के लिए कोई सर्च ऑपरेशन नहीं चलाया गया। फिलहाल अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। मामला चितलवाना में मंगलवार रात 9 बजे हुआ।
जानकारी के अनुसार शिवपुरा गांव का प्रकाश (20) पुत्र वागाराम रेबारी मंगलवार शाम को भैंसों को खोजने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। परिजन तलाश करते हुए नदी के पास पहुंचे, जहां उसके जूते और मोबाइल मिले। इस पर परिजनों ने घटना की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी। लेकिन रात होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं चलाया जा सका।
बुधवार सुबह से स्थानीय तैराकों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन अभी तक युवक का शव नहीं मिल सका है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तहसीलदार चमन लाल सियोल, आरआई वेरसी राम, हेड कॉन्स्टेबल बी आर देवासी और अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
जुगाड़ से किया जा रहा है रेस्क्यू
युवक के डूबने की सूचना के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन रेस्क्यू के लिए कोई विशेष संसाधन लेकर नहीं आए। इसके परिणामस्वरूप स्थानीय ग्रामीणों ने प्लास्टिक के ड्रम पर चारपाई बांधकर जुगाड़ से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है। ग्रामीणों की इस पहल से रेस्क्यू की प्रक्रिया जारी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया है।