PALI SIROHI ONLINE
सांचौर। पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा बनाए गए नए जिले सांचौर को यथावत रखने की मांग तेज हो रही है। इस मांग को लेकर अब शिवसेना भी सक्रिय हो गई है। जालोर शिवसेना के जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित ने अपने पदाधिकारियों के साथ जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उन्होंने बताया कि सांचौर को जिला बनाने की मांग पिछले 50 साल से चली आ रही थी। जिला मुख्यालय जालोर सांचौर से 154 किलोमीटर की दूरी पर है, जिससे जनता को अपने काम के लिए लंबी यात्रा करनी पड़ती थी।
सांचौर के जिला बनने के बाद स्थानीय स्तर पर प्रशासनिक सुविधाएं मिलनी शुरू हुईं, जिससे जनता को जालोर जाने की जरूरत नहीं रही और समय और पैसे की बचत हुई। साथ ही, पुलिस अधीक्षक कार्यालय खुलने से सांचौर में अपराध की दर में भी कमी आई है। हालांकि, हाल ही में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने सांचौर जिला रद्द करने का बयान दिया था, जिससे इस मुद्दे पर चर्चा फिर से गरमा गई है।
शिवसेना ने राजस्थान सरकार से आग्रह किया है कि वह जनता के हित को ध्यान में रखते हुए सांचौर जिले को यथावत रखे। ज्ञापन के दौरान शिवसेना जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित, तहसील प्रमुख जेतुसिंह राजपुरोहित, चितलवाना तहसील प्रमुख जगदीश कांवा, बीरबल डऊकिया, राजूराम पुरोहित सेवाड़ा, प्रवीण राजगुरु समेत कई लोग शामिल थे।