PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-कर्नाटक के हुबली में होटल पर पकड़े गए अवैध डोडा पोस्त की मुखबिरी का शक होने पर सांचौर के जालम सिंह की आरोपियों ने 17 अगस्त को पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। दो आरोपी पुलिस ने पहले गिरफ्तार कर लिए थे। मामले में पुलिस ने बुधवार को तीसरे आरोपी भागीरथ बिश्नोई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सांचौर एसपी हरी शंकर ने बताया कि सांचौर एएसपी सुरेश कुमार मेहरानिया, डीएसपी जेठू सिंह के सुपरविजन में सांचौर थानाधिकारी हुकमाराम मय टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए जालमसिंह राजपूत निवासी सांगड़वा के साथ मारपीट कर हत्या करने के मामले में तीसरे आरोपी भागीरथराम को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई के दौरान हेड कांस्टेबल डूंगराराम और कांस्टेबल मुकेश कुमार मौजूद रहे।