PALI SIROHI ONLINE
सायला-चौराऊ में मंगलवार सुबह सरकारी शराब दुकान के सामने एक युवक पर जानलेवा हमला करने और अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है। चोराऊ निवासी आम्ब सिंह ने पुलिस में परिवाद दर्ज करवाया कि उसका बेटा ललकार सिंह मंगलवार सुबह करीब 11 बजे सरकारी – शराब दुकान के बाहर कुर्सी पर बैठा हुआ था। इसी दौरान अशोक कुमार राजपुरोहित सहित 4-5 युवक काले शीशे लगी लग्जरी गाड़ी में – सवार होकर मौके पर पहुंचे और लोहे की रॉड से ललकार सिंह पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
आरोपियों ने उसके साथ लात-घूंसे भी किए। घटना के समय दुकान पर मौजूद सेल्समैन वलफा राम ने बीच-बचाव करते हुए परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने पर आम्ब सिंह मौके पर पहुंचे तो देखा कि आरोपी ललकार सिंह को जबरन गाड़ी में डालकर अपहरण करने का प्रयास कर रहे थे। पूर्व रंजिश के चलते अपहरण की नीयत से हमला करने का आरोप लगाया गया है। ललकार के सिर, कान और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं।
