PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-जिला मुख्यालय पर स्थित गर्ग समाज धर्मशाला में शुक्रवार को गर्ग गुरु ब्राह्मण समाज का पहला प्रतिभा सम्मान समारोह अखंड ज्योति तपोवन धाम के नरसी राम महाराज और पंडित मोहन लाल भांडू कला के सानिध्य में हुआ।
इस मौके गुजरात पाटण के सिविल मजिस्ट्रेट संजय कुमार मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि गर्ग समाज के प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग, श्याम सुंदर गर्ग, आरएसएस के प्रहलाद गर्ग और गर्ग समाज जोधपुर के अध्यक्ष बाबूलाल गर्ग थे। कार्यक्रम में 170 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
इस दौरान मजिस्ट्रेट संजय कुमार ने कहा कि हमारे समाज में शिक्षा की कमी थी, लेकिन अब धीरे धीरे जागरूकता बढ़ने के साथ समाज के बच्चे भी पढ़ कर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा का स्तर बढ़ने से ही समाज का सर्वांगिण विकास संभव होगा।
पूर्व विधायक और गर्ग समाज के प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग ने कहा कि समाज का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं। अपने समाज के हर विपदा पर हमेशा साथ खड़ा रहूंगा। बाबू लाल बापिणी ने कहा कि समाज में ऐसे प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित होने चाहिए। इससे प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को हौसला बढ़ाने से उनमें एक नई ऊर्जा का संचार होता है। कांग्रेस नेता सुष्मिता गर्ग ने कहा कि आज के समय में समाज की बेटियों की संख्या पढ़ाई में बहुत है।
इस दौरान गर्ग समाज जालोर जिलाध्यक्ष हिमता राम गर्ग, एडवोकेट पारस गर्ग, जिलाध्यक्ष दिलीप गर्ग डावल सहित सैंकड़ों गर्ग समाजबंधु मौजूद थे।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*