PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-सांचौर थाना क्षेत्र के डूंगरी गांव में एक सर्राफा दुकान से लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो गए। अज्ञात चोरों ने 16 और 17 नवंबर की रात दुकान का शटर तोड़कर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डूंगरी-चितलवाना निवासी नवला राम पुत्र हीरा राम सोनी ने सरवाना पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पीड़ित ने बताया कि 16 नवंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे वह अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। अगले दिन 17 नवंबर की सुबह लगभग 8 बजे जब वह दुकान पर पहुंचे, तो बाहर लगा ताला टूटा हुआ मिला।
दुकान के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे की केबल भी कटी हुई थी। अंदर जाकर देखने पर पता चला कि दुकान से लगभग 137 ग्राम तैयार सोने के आभूषण, जिनमें रखड़ी सेट, झुमरी, मंगलसूत्र, नथ, सोकली, मुरकी, कानों के टॉप्स, कंठी और बालियां शामिल हैं, चोरी हो गए। इसके अलावा, कई सौ ग्राम अन्य सोने के आभूषण और लगभग 5 किलो चांदी भी गायब थी।
नवला राम के अनुसार, दुकान के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा 16/17 नवंबर की दरम्यानी रात करीब 1 बजे बंद हो गया था। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरी इसी समय के दौरान हुई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद सांचौर डीएसपी जयराम मुंडेल ने भी मौके का मुआयना किया।
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है।
