PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-सांचौर जिले से निकल रहे नेशनल हाइवे 68 पर धमाणा गोलियां गांव की सरहद में अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हिरण की हत्या कर दी। अब बिश्नोई समाज के लोग हिरण की हत्या करने के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बिश्नोई समाज के लोग धरना दे रहे है।
जानकारी के अनुसार धमाणा गोलियां के पास सड़क पर चल रहे यात्रियों ने देखा कि मृत हिरण का शव सड़क किनारे पड़ा था। इसके पेट पर गोली जैसा निशान था। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बिश्नोई समाज के लोग एकत्रित हुए और हिरण की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग शुरू की। वहीं इस घटना की सूचना के बाद सांचौर थाने का जाब्ता और वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों से समझाइश की जा रही है। बिश्नोई समाज के लोग हिरण की गोली मारकर शिकार का आरोप लगा रहे है। अब पोस्टमॉर्टम के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि हिरण की मौत गोली से हुई है या अन्य किसी कारण से हुई है।