PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-सांचौर जिले के गोलासन गांव में आंजणा प्रीमियर लीग को लेकर आयोजक मंडल की बैठक भरतनाथ महाराज और रतन पूरी महाराज की मौजूदगी में हुई। इसमें आयोजन को लेकर प्रबंधन कमेटी का गठन किया गया। इस दौरान आंजणा रक्त मित्र ऐप को लेकर चर्चा की गई। बैठक में प्रवीण पटेल ने बताया कि नवगठित कमेटी मैनेजमेंट के साथ आंजणा रक्त मित्र का लोगो, टीम की जर्सी, कमेटी की टी शर्ट प्रिंट करना, एप्लीकेशन बनाने के लिए आर्थिक रूप से सहयोग करने व ग्राउंड में एपीएल के बैनर लगाने की बात की।
बैठक में नरेंद्र चौधरी अगार को अध्यक्ष, नारायण चौधरी डभाल को उपाध्यक्ष, सगताराम गोलासन को सचिव, दिलीप लालपुर को सह सचिव, हरचंद कमालपुरा को कोषाध्यक्ष, नरसा राम को खेल प्रभारी, रमेश एम. पटेल जाजुसन को बनाया गया। बैठक में मदन पटेल डभाल, चेलजी कोड़, भारमल हाड़ेचा, मोहन अरनाय, नरसेंगा वासन, चमन पटेल किलवा, रमेश डांगी किलवा, पन्ना राम भड़वल, अंबा राम आकोलिया डभाल, राजू चौधरी सिद्धेश्वर, भरत माखुपुरा, नरपत सिद्धेश्वर, नरेश डभाल, महेंद्र, दिनेश जानवी, दिनेश मालवी माखुपुरा, रामचन्द्र पालड़ी, दिपाराम प्रतापपुरा, दिपाराम पथमेड़ा, गणपत बिछावाडी, जीवाराम काला गरडाली, देवराज कारोला, रतन चौधरी चितलवाना, जेताराम विरोल, सुरेश कुमार किलवा मौजूद रहे।