PALI SIROHI ONLINE
सांचौर। कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार शनिवार को बागोड़ा उपखंड में चिकित्सा विभाग एवं प्रशासन की संयुक्त टीम ने नीम हकीम पर कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर और लैबोरेट्री को सीज किया गया।
सीएमएचओ डॉ बीएल बिश्नोई ने बताया कि नीम हकीम के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बागोड़ा उपखंड के ग्राम खोखा और रंगाला में चार निजी मेडिकल स्टोर तथा एक मेडिकल लेबोरेट्री पर संचालित अवैध चिकित्सीय गतिविधियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इस दौरान बागोड़ा बीसीएमओ डॉ विकास जांगिड़, बागोड़ा तहसीलदार नीरज कुमारी और हेड कांस्टेबल हरीश राजपुरोहित उपस्थित रहे।