PALI SIROHI ONLINE
सांचौर जिले के एनएच 68 पर रणोदर की सरहद में ब्रेजा कार चालक ओवरटेक करने के चक्कर में सामने आ रहे टैंकर से भिड़ गई। इस हादसे में कार पूरी तरह से पिचक गई। कार सवार युवक की मौत हो गई। जानकारी के बाद चितलवाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया और यातायात सुचारू करवाया। इस मामले को लेकर चितलवाना निवासी श्रवण कुमार ने चितलवाना थाने में मामला दर्ज करवाया। इसमें बताया कि मेरा भाई राजेश पुत्र बाबूलाल
बिश्नोई निवासी चितलवाना गांधव से सिवाड़ा की तरफ आ रहा था। तभी सामने से आ रहे टैंकर ने उसे टक्कर मार दी। उसमें कार में सवार राजेश की मौत हो मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया
ओवरटेक करना हो रहा जानलेवा
एनएच 68 पर चारनीम फांटे से लेकर रणोदर फांटे तक खतरनाक मोड होने के साथ जगह जगह गड्ढे हैं। ऐसे में गड्ढों को बचाने के चक्कर में अक्सर इसी जगह हादसे होते हैं। बीते एक साल के दौरान इसी 5 किमी में 1 दर्जन से ज्यादा हादसे हो चुके हैं। इसमें 5 लोगों की मौत हो चुकी है।
*बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत पहुचे डूंगरपूर, चौरासी विधानसभा क्षेत्र में किसान सम्मेलन को किया सबोधित*