PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-प्रदेश का टॉप गैंगस्टर और एक लाख का इनामी आरोपी भजन लाल बिश्नोई को सरवाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके निशानदेही पर अवैध हथियारों को जब्त किया है।
सांचौर एसपी हरिशंकर ने बताया कि हार्डकोर अपराधी भजनलाल से अपराध में प्रयुक्त मोबाइल फोन, डोंगल, सिम कार्ड, अवैध हथियार, और मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त का सामान एवं हिसाब रखने की डायरी जब्त की गई है। साथ ही, अवैध हथियार और मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त से कमाए गए रुपये से खरीदी गई 17 वाहनों की आरसी की ओरिजनल प्रतियां भी जब्त की गई हैं।
गिरफ्तारी के बाद, पुलिस थाना सरवाना में 1 लाख रुपये के इनामी हार्डकोर और हिस्ट्रीशीट वाले भजनलाल पुत्र केसाराम जाति बिश्नोई (जाणी) उम्र 36 वर्ष निवासी चारणीयों की ढाणी पुनासा को गिरफ्तार किया गया। जांच के दौरान आरोपी के कब्जे से एक 12 बोर देशी गन और एक 12 बोर कारतूस बरामद किए गए हैं।
एसपी हरिशंकर ने बताया कि भजनलाल द्वारा अपराध में प्रयुक्त चार मोबाइल फोन, चार डोंगल, नौ सिम कार्ड, अवैध हथियार और मादक पदार्थ खरीद-फरोख्त का सामान, और लाखों रुपये के लेन-देन का हिसाब रखने वाली डायरी भी जब्त की गई है। इस मामले की पड़ताल में कई अहम राज खुल सकते हैं।