PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-नेशनल हाईवे 925A पर तेज रफ्तार पिकअप ने राहगीर को टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा अगड़ावा स्टेशन के पास सोमवार देर शाम को हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार जामा राम (50) पुत्र रूपाराम देवासी की मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि जामा राम की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही चितलवाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को राजकीय अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया
मृतक जामा राम अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। उनके पीछे तीन छोटे बच्चे हैं, जिनमें दो बेटियां और एक बेटा शामिल हैं। घटना की खबर मिलते ही परिवार में शोक छा गया।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार और ओवरलोड वाहनों के कारण ऐसे हादसे आम हो गए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से हाईवे पर गति नियंत्रण, साइन बोर्ड, चेतावनी संकेत और नियमित निगरानी की मांग की है ताकि सड़क हादसों को रोका जा सके।
