PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-सांचौर जिले की चितलवाना पुलिस ने नेशनल हाइवे पर दो लग्जरी वाहनों से करीबन 50 लाख की अवैध शराब बरामद की है। सांचौर एसपी हरिशंकर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध मादक पदार्थ व शराब तस्करी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
चितलवाना थानाधिकारी इन्द्राजसिह ने नाकाबंदी के दौरान सरहद चारणीम में फॉर्च्यूनर कार और क्रेटा कार आती हुई दिखाई दी। इन दोनों वाहनों को रोकने का इशारा किया तो दोनों वाहन नहीं रूके। जिस पर चैन डालकर दोनों को रोका गया। ऐसे में दोनों वाहनों के टायर पंक्चर होने के चलते आगे जाकर वाहन रूक गए।
गाड़ी रूकने के बाद ड्राइवर मौके से भाग छूटे। पुलिस के जवानों ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो दोनों वाहनों में करीबन 50 लाख की कीमत के 127 कार्टून अवैध शराब भरी हुई थी। जिसके बाद अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू की। इस कार्रवाई के दौरान थानाधिकारी इन्द्राजसिह, एएसआई किशनाराम, हेड कॉन्स्टेबल चन्दनगिरी, हेड कांस्टेबल शकूर खां, कॉन्स्टेबल नवीन भील, कॉन्स्टेबल बुद्धाराम, कॉन्स्टेबल कमलेश, कॉन्स्टेबल रामलाल, कॉन्स्टेबल अशोक कुमार, डीएसटी टीम कॉन्स्टेबल हडमानराम, डीएसटी कॉन्स्टेबल जगराम, कॉन्स्टेबल दिनेश व कॉन्स्टेबल मांगाराम सहित अन्य मौजूद रहे।