PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-सांचौर के सांगडवा में एक क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान शुक्रवार देर रात एक युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट और लूटपाट की घटना सामने आई है। पीड़ित अशोक कुमार निवासी डावल ने चितलवाना पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।
पीड़ित ने पुलिस को बताया- 24 अक्टूबर की रात करीब 11:15 बजे वो सांगडवा में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का लाइव प्रसारण कर रहा था। इसी दौरान बिना नंबर की दो सफेद बोलेरो कैंपर में अनिल, सुरेश, राकेश चितलवाना, विकास, निवासी रतनपुरा और एक अन्य व्यक्ति मौके पर पहुंचे।
युवक को गाड़ी में डालकर ले गए
आरोपियों ने मैदान में गाड़ियों को दर्शकों और खिलाड़ियों पर चढ़ाने की नीयत से दौड़ाया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद उन्होंने अशोक कुमार को पकड़ लिया और बोलेरो में डालकर सांगडवा स्थित जंभेश्वर मंदिर की ओर ले गए। रास्ते में एक खेत में रोककर आरोपियों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की।
मारपीट के दौरान अनिल और सुरेश ने अशोक के गले में पहनी करीब 25 ग्राम वजन की सोने की चेन और जेब में रखा वीवो कंपनी का स्मार्टफोन छीन लिया।
लोगों ने आरोपियों को घेरा, युवक को बचाया
पीड़ित ने बताया- आरोपी उसे नहर में फेंककर जान से मारने की नीयत से ले जा रहे थे। इसी बीच मैदान से आ रहे भभूताराम, सुरेश सियाक, रमेश खिलेरी और अन्य 30-40 लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया। लोगों को देखकर अनिल ने अशोक के गले पर चाकू रखकर धमकाया, जबकि सुरेश ने पिस्तौल से हवाई फायर किया और सभी को दूर हटने की चेतावनी दी।
जब मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें घेरने का प्रयास किया तो आरोपी अशोक को चलती गाड़ी से फेंककर मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।
