PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-सांचौर में 4 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा प्रस्तावित धरने की तैयारियों को लेकर ग्राम वीरावा में किसान सभा ग्राम इकाई की बैठक आयोजित की गई। हरीराम बेनिवाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में धरने की रणनीति और किसानों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक में उपस्थित सैकड़ों किसानों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि ग्राम वीरावा से 300 से अधिक किसान सांचौर धरने में भाग लेंगे। सरपंच प्रतिनिधि सुनील बेनिवाल ने धरने में किसानों के आवागमन के लिए वाहनों की व्यवस्था करने की घोषणा की।
कार्यकर्ताओं की टीमें किसानों से कर रही संपर्क
संयुक्त किसान मोर्चा के जिला मंत्री मकाराम चौधरी ने बताया कि 4 फरवरी के सांचौर धरने को सफल बनाने के लिए गांव-गांव में प्रचार-प्रसार तेज कर दिया गया है। कार्यकर्ताओं की टीमें लगातार किसानों से संपर्क कर रही हैं।
जिला अध्यक्ष ईशराराम बिश्नोई ने किसानों की प्रमुख समस्याओं को रेखांकित किया। इनमें रबी 2022 और खरीफ 2025 का बकाया आदान अनुदान, रिलायंस कंपनी द्वारा पिछले तीन वर्षों के 6 फसल बीमा क्लेम के तहत करोड़ों रुपये का बकाया भुगतान शामिल है।
इसके अतिरिक्त, नर्मदा नहर प्रणाली की अव्यवस्थाएं और बिजली विभाग से जुड़ी समस्याएं भी किसानों में भारी आक्रोश का कारण हैं। इन सभी मुद्दों को लेकर किसान धरने में अपनी आवाज उठाएंगे।
ये रहे मौजूद
बैठक को विरद सिंह चौहान, प्रेमाराम सारण, लादूराम भादू, हरीराम बेनिवाल, भवानी शंकर लखारा, जगमालाराम राहड़ और सरपंच प्रतिनिधि सुनील बेनिवाल सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया।

