PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-सांचौर शहर के इंद्रा कॉलोनी निवासी राकेश कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने के मामले में मंगलवार को परिजनों ने शव उठाने से इंकार करते हुए हत्या का आरोप लगाया और निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए अस्पताल की मॉच्र्युरी के बाहर धरने पर बैठ गए। जानकारी के अनुसार राकेश कुमार माली (40) अमर होटल के पीछे लेट मशीन पर काम करता था।
सोमवार को वह पुखराज चौधरी की लेट मशीन की दुकान पर काम करने गया था। शाम करीब 4:52 बजे उसने अपने परिजनों को फोन कर बताया कि उसे घेर लिया गया है और उसके साथ मारपीट की जा रही है। थोड़ी देर बाद ही परिजनों को उसकी मौत की खबर मिली। परिजनों ने बताया कि राकेश का शव लेट मशीन के पीछे फंदे से लटका मिला था। उन्हें शक है कि राकेश की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया है। उन्होंने नामजद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सांचौर पुलिस को एक रिपोर्ट सौंपी है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं परिजन बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचकर धरने पर बैठ गए। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी सुरेश कुमार मेहरानियां, सांचौर थाना अधिकारी हुकमाराम राणा और तहसीलदार रायमलराम मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। पुलिस अधिकारियों ने मामले की पूरी जांच करने का आश्वासन देते हुए आरोपियों को पकड़ने में 7 दिन का समय मांगा है।
राकेश कुमार का शव राजकीय अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया हुआ है। इस मामले में परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
हुकमा राम भील, थाना अधिकारी सांचौर