PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-सांचौर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूल में कक्षा दस में 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाली जरूरतमंद पांच छात्राओं को क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड संस्था की ओर से 15-15 हजार रुपए की आर्थिक सहायता सांचौर एसपी हरी शंकर के मौजूदगी में दी गई। इस दौरान एसपी हरी शंकर ने कहा कि संस्था ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली 5 जरूरतमंद बच्चियों को आर्थिक सहयोग राशि देकर बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित किया है।
इससे यह बच्चियां आगे की पढ़ाई अच्छे से कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जरूरतमंद बच्चियों की पढ़ाई के सहयोग के लिए आर्थिक मदद देनी चाहिए, जिससे बालिकाएं पढ़ सकें। उन्होंने कहा कि शिक्षित बालिका एक नहीं, दो घरों को संवारती है। इसलिए बालिकाओं का सहयोग करना चाहिए। संस्था के डिवीजन मैनेजर बैजनाथ गूंथे ने कहा कि हमारी संस्था सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली गरीब बच्चियां जिनके कक्षा दस में 75 प्रतिशत से अधिक अंक हो। उसको आर्थिक सहयोग के लिए 15 हजार रूपए देती है।
सांचौर जिले में ऐसी 7 छात्राओं का चयन किया गया है। जिसमें से पांच छात्रों को 15 हजार के चेक दिए जा चुके है, जबकि 2 बालिकाओं को चेक दिए जायेंगे। इस मौके पर एडिशनल एसपी सुरेश मेहरानिया, जोनल मैनेजर रेवेन, एरिया मैनेजर विमल कुमार सैनी, एरिया मैनेजर नीतीश कुमार व ब्रांच मैनेजर ठाकुर राम सहित अन्य मौजूद रहे।