PALI SIROHI ONLINE
सांचौर। पेपर लीक के मामलों में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी और नोटिस देने के लिए जयपुर से सांचौर पहुंची एसओजी की टीम की गाड़ी का सरनाऊ गांव के पास हादसे का शिकार हो गई। हादसे में एडिशनल एसपी बाबू लाल महरिया सहित अन्य को हल्की चोट लगी।
थाना अधिकारी हुकमाराम ने बताया-एडिशन एसपी बाबूलाल के नेतृत्व में एसओजी की टीम सांचौर पहुंची थीं। सांचौर में कई आरोपियों को नोटिस देने के बाद सरनाऊ की तरफ आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर जा रहे थे। इस दौरान शाम 5 बजे स्टेट हाइवे पर सामने से आ रही रिट्स गाड़ी से टक्कर हो गई। हादसे में एसओजी के एडिशनल एसपी बाबू लाल सहित सामने की गाड़ी में सवार दो युवकों को हल्की चोट लगी।
इसके बाद दूसरे वाहन से एएसपी घायल युवक के साथ सांचौर पहुंचे। जहां पर निजी अस्पताल में जांच करवाने के बाद एएसपी बाबू लाल थाने पहुंचे। इस मामले को लेकर देर रात आठ बजे तक थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।