PALI SIROHI ONLINE
सांचौर।सांचौर में रावणा राजपूत महासभा और युवा महासभा के संयुक्त देखरेख में तहसील स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह और चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह समाज सेवा संस्थान चितलवाना के तत्वावधान आयोजित किया गया। जिसमें 60 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
इसके अलावा क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता टीम सुराचंद व उप विजेता टाम्पी टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। रावणा राजपूत समाज युवा संगठन के अध्यक्ष भवानी सिंह चौहान ने बताया-वर्तमान समय में रावणा राजपूत समाज में शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र में जागरूकता हुई है।
उन्होंने बताया-राजनीतिक भागीदारी व प्रतिनिधित्व की मांग की व शिक्षा क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए रावणा राजपूत समाज के समाज बंधुओं को कहा कि चाहे दो रोटी कम खा लेना पर अपने बेटों व बेटियों को शिक्षित जरूर करना। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव ने शिक्षा के साथ संस्कारमय जीवन जीने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास होता है और जैविक खेती पर बल दिया गया।
हिन्दू सिंह दुठवा ने समाज में जागृति अभियान के तहत हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का संदेश दिया। एसपी साहब ज्ञानचंद यादव ने प्रतिभाओं को उच्च शिक्षा तक अनुशासन में रहते हुए अपनी मंजिल हासिल करने के लिए मेहनत करने की प्रेरणा दी गई। जिला अध्यक्ष राजुसिंह ने कहा कि खेल प्रतियोगिता के साथ प्रतिभा सम्मान समारोह के इस कार्यक्रम समाज में वरदान साबित होंगे। प्रतिभा सम्मान समारोह के संयोजक जोगसिंह पंवार ने सम्मान समारोह का प्रतिवेदन के साथ उच्च शिक्षा के प्रेरित किया।
क्रिकेट प्रतियोगिता के संयोजक पूनम सिंह परमार व नटवर सिंह पढियार चारणीम ने बताया कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता में अनुशासित रूप से खेलने व प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी खिलाड़ियों का आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम में मंच संचालन राजेंद्र सिंह नारलाई ने किया।
इस अवसर पर सांचौर एसपी ज्ञानचंद यादव, पूनमसिंह राठौड़, अजीतसिंह, राजूसिंह राजपुरा जिला अध्यक्ष जालोर, होथीगांव महंत संतोषपूरी व रतौडा महंत हंसगीरी महाराज, करणसिंह जिला अध्यक्ष सिरोही, लक्ष्मण सिंह धानेरा, राजुसिंह बड़गांव, उदयसिंह परमार बिजरोल गोलिया व मनोहर सिंह मौजूद रहे।