PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-सांचौर में नेशनल हाईवे 68 पर बन रहे एलिवेटेड हाईवे के निर्माण के दौरान बरती जा रही लापरवाही के चलते सर्विस रोड पूरी टूटी हुई है। जिसके चलते शहर में ट्रैफिक जाम रहता है। इससे परेशान व्यापारियों ने आंदोलन की चेतावनी दी थी। जिसके बाद पूर्व सांसद देवजी पटेल ने गुरुवार रात को एसडीएम प्रमोद कुमार,नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर जितेंद्र कुमार चौधरी सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में एलीवेटेड हाइवे के निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण किया।
इस दौरान एलिवेटेड हाईवे के पास सर्विस रोड़ बनाने, साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु चलाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान एनएचएआई के अधिकारियों ने विद्या इंफ्रा कंपनी के अधिकारियों को सर्विस रोड पर पूरा डामरीकरण करने और सड़क पर उड़ रही मिट्टी के लिए पानी डलवाने के निर्देश दिए।
देवजी पटेल ने कहा कि एलिवेटेड हाईवे शहर के बीचों बीच बन रहा है। ऐसे में इसकी गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। इस दौरान चितलवाना के पूर्व प्रधान हनुमान प्रसाद भादू सहित अन्य मौजूद रहे।