PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को सांचौर के भादरुणा गांव में निर्दलीय विधायक जीवाराम चौधरी के घर पहुंचकर उनकी माता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। चार दिन पूर्व विधायक की माता का देहांत हुआ था।
जोधपुर से सड़क मार्ग द्वारा भारतमाला होते हुए भादरूणा पहुंची राजे के साथ कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। इनमें मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, सांसद लुम्बाराम चौधरी, विधायक अर्जुनलाल, अरुण चौधरी और समाराम गरासिया प्रमुख थे।
इसके अलावा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव, पूर्व सांसद देवजी पटेल, पूर्व विधायक पुराराम चौधरी और रेवदर जगसीराम कोली सहित अन्य भाजपा नेता भी उपस्थित रहे।
शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद वापसी यात्रा में राजे ने बिजरोल खेड़ा स्थित प्रसिद्ध खेतेश्वर मंदिर में दर्शन किए। इसके साथ ही पास के मामाजी मंदिर में भी पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे जोधपुर के लिए रवाना हो गईं। पूरे दौरे के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
