PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-सांचौर के माखूपुरा गांव स्थित सेंधोई माताजी मंदिर में अज्ञात लोगों ने मूर्ति खंडित कर दी। इस घटना से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर परिसर में जमा हो गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
रविवार रात लगभग 11 बजे तक मंदिर की स्थिति सामान्य थी, जब स्थानीय दुकानदार दर्शन कर लौटे थे। सोमवार सुबह जब पुजारी और ग्रामीण मंदिर पहुंचे, तो माताजी की मूर्ति खंडित मिली। मंदिर परिसर में श्रृंगार सामग्री बिखरी हुई थी और माताजी का त्रिशूल भी गायब था।
ग्रामीणों ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले नवरात्रि के दौरान भी मंदिर में चोरी हुई थी, जिसमें दान पेटी से नकद राशि चुरा ली गई थी।
ग्रामीणों का कहना है कि धार्मिक स्थलों पर ऐसी घटनाएं असहनीय हैं और इनसे गांव की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि मंदिर में तोड़फोड़ करने वालों की जल्द पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
इस दौरान पूराराम चौधरी, हरनाथ चौधरी, गोपालराम, जोधाराम, दूदाराम, भरत दर्जी, सरूपाराम चौधरी, करनाराम और धनाराम सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
