PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-सांचौर के खासरवी निवासी मनीष मोदी की हत्या के मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर घांची समाज के लोगों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर दौलतराम चौधरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि सांचौर के खासरवी निवासी मनीष मोदी की हत्या बदमाशों ने कर दी थी। समाज के लोगों ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलवाने की मांग की है।
इस अवसर पर घांची मोदी समाज के अध्यक्ष भगवानराम चौहान, भीखाराम परमार, सुरेश कुमार, हीरालाल चौहान, पारस मोदी, पारसमल परमार, बाबूलाल बोराणा, गणपतलाल चौहान, माधवराम सोलंकी, मसराराम राठौर, शंकरलाल चौहान, भीखाराम भाटी, जवानाराम परमार, बाबूलाल परमार, चुन्नीलाल चौहान, मूलाराम चौहान, मफाराम चौहान, हीरालाल चौहान, बाबूलाल चौहान, प्रभाराम चौहान, मांगीलाल, गणपत राठौर, अशोक परमार, लीलाराम भाटी, दिनेश चौहान सहित कई लोग उपस्थित रहे।