PALI SIROHI ONLINEसांचौर-विश्व हिन्दू परिषद के स्थापना दिवस पर चितलवाना में 24 अगस्त को आयोजित होने वाले हिन्दू शौर्य सम्मेलन की पूर्व तैयारी को लेकर शिव मंदिर मठ परिसर चितलवाना में कार्यकर्ताओं की बैठक गुरुवार को हुई।सह जिला मंत्री गोपीलाल राव ने बताया की सम्मेलन के पूर्व तैयारियों को लेकर मंहत गोरखपुरी चितलवाना मठ, मंहत तुलसपुरी सायडा मठ के सानिध्य में बैठक हुई। बैठक में विहिप के सह प्रांत मंत्री सतीश सिंह ने विश्व हिन्दू परिषद की पृष्ठभूमि के बारे में बताते हुए कहा कि वर्तमान में हिन्दू संस्कृति पर हो रहे चहुंओर प्रहारों तथा बढ़ती विघटनकारी शक्ति, अवैध धर्मांतरण, लव जिहाद ऐसे अनेक षड्यंत्रो को रोकने के लिए हिन्दू समाज को भेदभाव मुक्त स्वाभिमान सम्पन्न बनाने के लिए विश्व हिन्दू परिषद काम कर रहा है। इस बैठक में हिन्दू शौर्य सम्मेलन के दौरान की व्यवस्थाओं को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई। जिसमें रमेश राजपुरोहित को अतिथि स्वागत, शंकरलाल को माइक सेट, प्रकाश चौधरी को टेम्पो द्वारा भोंपू प्रचार, नरेश गोस्वामी को सम्मेलन स्थल पर मंच, टेन्ट, दरीया, कुर्सियां, टेबल उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी दी गई। वहीं पानी की जिम्मेदारी अर्जुन सिंह को व कार्यक्रम के दौरान बिजली की व्यवस्था के लिए जनरेटर व कूलर की व्यवस्था हुकमसिंह, दीपक को प्रसाद वितरण, बाबुलाल को साधु संतों के स्वागतम में बजाने के लिए बैंड, ढोलक, जितेंद्र सिंह झाब को आमंत्रण पत्रिका, पांचा राम माली को रेखाकंन, बाबू लाल को मंच पर लगाने बड़ा फ्लेक्स, मय, सांवला राम को सम्मेलन की साफ सफाई, भवानी सिंह को पुष्प व वरंजागाराम को पताकाएं लगाने की जिम्मेदारी दी गई।इस मौके पर विनोद दवे, राणुमल जोशी, शंकर लाल लोहार, जगतपाल सिंह झाब, पन्नालाल, तेजाराम सैन, हिरा राम सैन, डॉ दिनेश माली सहित बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे।