PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-जालोर-सिरोही से पूर्व सांसद देवजी पटेल ने कहा- जिस दिन जिले (सांचौर) की नींव रखी गई, उस दिन मुहूर्त भी शायद इन्होंने अच्छा नहीं निकाला था।। देवासी समाज के बेटे की उसी दिन हत्या हुई थी और उसका खून सांचौर की जमीन पर गिरा था। अब सरकार ने वो कलंक मिटाया है।
सांचौर में गुरुवार को अपने निवास पर प्रेसवार्ता के दौरान पटेल ने कहा- कांग्रेस की सरकार ने आनन-फानन में जिले बनाए। जब जिले बने और जिले बनने का नोटिफिकेशन जारी होने के बीच काफी गैप था। बाद में रानीवाड़ा और बागोड़ा में धरना प्रदर्शन हुए।
सरकार ने जब जिले बनाए तो बागोड़ा को रानीवाड़ा से जोड़ा और कहा कि डिप्टी का ऑफिस रानीवाड़ा लगेगा। रानीवाड़ा की पंचायत और सांचौर विधानसभा को तोड़ मरोड़कर जिला बनाने की कोशिश की। सांचौर जिला बनने के बाद रानीवाड़ा और बागोड़ा में धरने हुए थे।
तकनीकी पहलुओं का नहीं रखा ध्यान
पटेल ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सुखराम बिश्नोई से भी कहा था कि आप रात को सोए और सुबह जिला बना दिया। तकनीकी पहलुओं को देखे बिना, लोगों को विश्वास में लिए बिना, जनता की आपत्ति को सुने बिना ये जो जिले बनाए, जिसके कारण लोग सांचौर के साथ नहीं आना चाहते थे। हम आज भी इस विषय पर सरकार से चर्चा कर रहे हैं कि इसकी समीक्षा होनी चाहिए। लेकिन जो तकनीकी कारणों की कमी कांग्रेस की सरकार ने रखी, उन कारणों को खत्म करते हुए ये जिले पुनर्जीवित किए जाए।