PALI SIROHI ONLINE
सांचौर में स्पेशल डीएसटी टीम और चितलवाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 2 किलो 953 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम का दूध बरामद कर एक आरोपी रूपाराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया।
सांचौर एसपी हरीशंकर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सांचौर के एएसपी सुरेश कुमार मेहरानियां, डीवाईएसपी जेठूसिह करनोत के निकटतम सुपरविजन में चितलवाना थानाधिकारी इन्द्राजसिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सरहद हालीवाव में आरोपी रूपाराम (49) पुत्र गोपाराम विश्नोई निवासी हालीवाव पुलिस थाना चितलवाना के रहवासीय ढाणी में से आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ अफीम का दूध 2 किलो 953 ग्राम बरामद कर आरोपी रूपाराम को गिरफ्तार किया।
ये रहे कार्रवाई में शामिल
इस दौरान कार्रवाई में हेड कांस्टेबल, चन्दनगिरी, कांस्टेबल चंद्र प्रकाश, पीराराम, बुद्वाराम, पालू, कमलेश कुमार, डीएसटी टीम के कांस्टेबल जगराम, अशोक कुमार, हनुमानाराम, दिनेश कुमार, कुलदीपसिंह व उम्मेदसिंह सहित अन्य मौजूद रहे।