
PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-सांचौर में पुलिस ने एक दिन में चार अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। सभी से अफीम का दूध, डोडा पोस्त, डोडा चूरा और अवैध देसी शराब बरामद हुई है।
जालोर एसपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि एडिशनल एसपी आवडदान रतनू और डीएसपी कांबले शरण गोपीनाथ की निगरानी में ये कार्रवाई की गई। पहली कार्रवाई में सरहद सांकड से बाबूलाल से 950 ग्राम अफीम का दूध और 4.917 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ
दूसरी कार्रवाई में रमेश कॉलोनी से डुंगराराम के पास से 145 ग्राम निर्मित अफीम और 415 ग्राम डोडा चूरा मिला। तीसरी कार्रवाई में छोटी विरोल में लाखु सिंह के कब्जे से अवैध देसी शराब के तीन कार्टून जब्त किए गए।
चौथी कार्रवाई में रमेश कॉलोनी से ईशराराम और विशनाराम को गिरफ्तार कर उनसे 4.064 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया। कुल मिलाकर पुलिस ने 950 ग्राम अफीम का दूध, 9.396 किलोग्राम डोडा पोस्त, 145 ग्राम निर्मित अफीम और तीन कार्टून देसी शराब जब्त की है।
सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। जोधपुर आईजी विकास कुमार के निर्देशन में चल रहे ऑपरेशन भौकाल के तहत सांचौर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है।
