PALI SIROHI ONLINE
सांचौर जिले के पुर गांव में स्थित एचपीसीएल कंपनी के प्लांट में सो रहे युवक का अपहरण करके 25 लाख की फिरौती वसूलने के मामले में सांचौर पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार करके इसके कब्जे में से 1.93 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की। सांचौर एसपी हरी शंकर ने बताया कि सांचौर पुलिस व डीएसटी टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए अपहरण के तीसरे आरोपी अशोक कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि 4 फरवरी 2023 की रात के समय सरहद पुर में एचपीसीएल कंपनी की क्रूड ऑयल पाइपलाइन के प्लांट में घुसकर पीड़ित मानाराम पुत्र मघाराम निवासी भाखरपुरा का अपहरण कर मारपीट करते हुए 25 लाख रुपए की फिरौती वसूली थी। इस मामले में पूर्व में आरोपी सुरेश कुमार निवासी भूतेल, कमलेश कुमार निवासी कालूपुरा राजीवनगर को गिरफ्तार किया गया था। इसी मामले में अब आरोपी अशोक कुमार निवासी कालूपुरा को गिरफ्तार किया गया है। इस आरोपी के साथ एक अन्य युवक राणाराम उर्फ रमेशकुमार निवासी मंगले की बेरी को दस्तयाब किया गया। जिसके पास से 1.93 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया।