5 मई को नरता में होगा निमजामाता मंदिर का खात मुहूर्त(भूमिपूजन)
खीमेल।गौतमस्य गोत्र श्रीमाली ब्राह्मण कुलदेवी निमजामाता मंदिर नरता में आयोजित बैठक में 5 मई को प्राचीन मंदिर के नवनिर्माण हेतु खात मुहूर्त (भूमिपूजन)करने का निर्णय लिया गया। मनोज कुमार त्रिवेदी ने बताया कि बालकृष्ण दवे (शास्त्री) की अध्यक्षता में निमजामाता मंदिर विकास समिति की बैठक में मंदिर का नवनिर्माण करने और भीनमाल में आयोजित राष्ट्रीय मंथन कार्यक्रम में समाज हित में लिए गए निर्णय को लागू करने सहित मंदिर विकास के अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में मंदिर नव निर्माण निमित्त 5 मई को खात मुहूर्त करने का निर्णय लिया गया। खात मुहूर्त के लिए 51000 से चढावे का सिलसिला शुरू किया गया। इस अवसर पर जितेंद्र जोशी, जयनारायण बोहरा, मिलाप दवे,रमेश कुमार ,भरत बोहरा , रजनीकांत, प्रवीण कुमार,पुजारी जगदीशचंद्र सहित स्वजाति श्रीमाली बंधु उपस्थित थे। दर्शन में झलकी श्रद्धा-श्रीमाली गोत्र कुलदेवी निमजा माता के दर्शन को गांव व आसपास से पहुंचे श्रद्धालुओं ने माता को पावाधोक नमन कर खुशहाली की कामना की ।श्रद्धालुओं ने माता को चुनरी अर्पण कर ,पुष्पहार,बालभोग चढ़ाया ।