PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल
उदयपुर-राजस्थान में भाजपा के सलूंबर से विधायक अमृतलाल मीणा (65 वर्ष) का बुधवार देर रात उदयपुर में आकस्मिक निधन हो गया। उनकी तबीयत बिगड़ने पर एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनका निधन हो गया। इस सूचना के बाद राजस्थान में भाजपा और विपक्ष के नेताओं में शोक की लहर दौड़ पड़ी। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने इस सूचना के बाद दुख प्रकट किया। सीएम भजनलाल ने आज सलूंबर विधानसभा से भाजपा विधायक व आदिवासी नेता अमृतलाल मीणा के देवलोकगमन के पश्चात् उनके निजी निवास पर अंतिम संस्कार में सम्मिलित होकर पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा शोक संतप्त परिवारजनों को ढांढस बंधाया। ओर X पर लिखा प्रभु श्री राम जी से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। ॐ शांति!
सीएम भजनलाल के सभी कार्यक्रम स्थगित
अमृतलाल मीणा के निधन की सूचना के बाद राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा के गुरुवार के प्रस्तावित सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए। सीएम भजनलाल ने अमृतलाल मीणा के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आदिवासी नेता अमृतलाल मीणा का निधन भाजपा परिवार सहित समाज के लिए भी अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि अमृतलाल मीणा आदिवासियों और आमजन के उत्थान के लिए लगातार कार्य करते रहे। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं अजमेर की प्रभारी मंत्री दियाकुमारी का गुरुवार को अजमेर दौरा स्थगित कर दिया।
वही पूर्व मंत्री पाली जिले के बाली बीजेपी विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने कहा कि आज सलूंबर विधानसभा से भाजपा विधायक व आदिवासी नेता मेरे साथी अमृतलाल मीणा के देवलोकगमन के पश्चात् मुझे गहरा दुःख हैं। विधायक अमृतलाल के निधन से आदिवासी क्षेत्र की राजनिति में बहुत बड़ी क्षति हैओ उनके पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति शोक सवेदना प्रकट की
राजस्थान के दिग्गज नेता
अमृतलाल मीणा के निधन पर राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गहरा दुख जताया है। अशोक गहलोत ने कहा, सलूंबर विधानसभा क्षेत्र से विधायक अमृत लाल मीणा का आकस्मिक निधन बेहद दुखद है। पंचायतीराज से राजनीतिक सफर शुरू कर विधानसभा में 3 बार सलूंबर का प्रतिनिधित्व करने वाले अमृत लाल मीणा अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिबद्धता से काम करते थे। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में हौसला प्रदान करें।
वर्ष 2013 में पहली बार चुने गए थे विधायक
सलंबूर जिले के लालपुरिया गांव में वर्ष 1959 में जन्मे अमृतलाल मीणा वर्ष 2013 में पहली बार विधायक चुने गए। इसके बाद वह 2018 और 2023 में भी विधायक निर्वाचित हुए।