PALI SIROHI ONLINE
पाली-चूनाराम जाट आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक महोदय पाली जिला पाली के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय पाली श्रीमान विपीन शर्मा व उप अधीक्षक महोदय वृत पाली ग्रामीण रतनाराम देवासी आर. पी.एस. के निकट सुपरविजन में राजेन्द्रसिह उनि थानाधिकारी के नेतृत्व में हल्का क्षेत्र में चोरी व नकबजनी की बढ़ती वारदात के मध्यनजर थाना हाजा पर टीम गठित की गई।
घटना:-
दिनांक 23.10.2024 को प्रार्थी प्रकाश गिरी गुरू रूपगिरी उम्र 40 साल जाति गोस्वामी निवासी मंहत सालेश्वर महादेव मन्दिर गुडा प्रतापसिंह थाना जैतपुर ने उपस्थित थाना होकर लिखित रिपोर्ट पेश कि दिनांक 12.09.2024 से करिबन दोपहर 12 बजे 2 बजे के बीच एक अज्ञात व्यक्ति मंदिर में गर्भ गृह में दर्शन करने हेतु आया और वहा से दर्षन करने के बहाने चांदी के दो छत्तर लेकर भाग गया। तथा मंदिर में भगवान को रखे गये चढावा में से रूपये लिये। प्रार्थी अपनी कुटिया में व्यस्त था हर रोज की तरह से मंदिर में पुजा अर्चना करते रहे। दिनांक 13.09.2024 करिब सुबह 10.30 बजे आरती करने पर चांदी के छतर पर नजर गयी और पता चला की चांदी के छतर चोरी हो गये उसी समय आरती के पश्चात मंदिर परिसर लगे सीसीटीवी फुटेज चैक कर पाया कि एक अज्ञात व्यक्ति मंदिर मे से ब्लु लाईन शर्ट व पेन्ट ग्रे कलर की पहना हुआ जो छतर चोरी कर लगभग 100 ग्राम चांदी लेकर फरार हो गया है गाव के मोजिज लोगो की बैठक कानुनी कार्यवाही करने सहमत हुए मेने उकके फोटोज सीसीटीवी केमरे देखने समय लगा इस कारण से देरी हुई रिपोर्ट करता हूँ वगैरा पर प्रकरण संख्या 181 दिनांक 23.10.2024 धारा 305(2) बी.एन.एस. में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
टीम द्वारा की गई कार्यवाहीः
थानाधिकारी के निर्देशन में उपरोक्त गठीत टीम द्वारा तकनिकी सहायता, मंदिर परिसर में लगे सी.सी.टी.वी कैमरो को चैक कर व मुखबीर मामुर कर पम्परागत पुलिस के तरीको से संदिग्धों को चिन्हित किये गये। पुलिस थाना देसुरी के प्रकरण संख्या 148 तारीख 19.10.2024 धारा 331 (3), 305 (ए) बी.एन.एस. में गिरफ्तार मुलजिम दिलीप का हुलिया मिलान होने से प्रकरण हाजा में पूछताछ की गई। जो मुलजिम द्वारा प्रकरण हाजा की वारदात करना स्वीकार किया।
तरीका वारदातः
मुलजिम द्वारा मंदिर में प्रवेश कर मौके का फायदा उठाकर मंदिर में रखे चांदी के छतर वगैरा की चोरी करना वगैरा।A गिरफ्तार मुलजिम दिलीप पुत्र मुलाराम उम्र 35 साल निवासी रूपावास पीएस सदर पाली जिला पाली हाल हाउसिंग बोर्ड जोधपुर।
कार्यवाही टीम :
1 राजेन्द्रसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली
2 मगलसिंह सउनि पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली।
3. श्रेणीदान कानि न 1097 पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली।
4. बाबुराम कानि न 1429 पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली।
5 हरिराम कानि न 556 पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली।
6. अरविन्द कानि न 1779 पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली।
7.हेमचन्द्र कानि न. 989 पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली।