PALI SIROHI ONLINE
लाखाराम गरासिया
साकरिया में 345वे दिन श्री अनोपदासजी महाराज का वार्षिकोत्सव समारोह सम्पन्न हुआ ।
सायरा ब्लांक में ग्राम पंचायत कडेच के राजस्व ग्राम साकरिया में श्री अनोपदासजी महाराज का 345 वे दिन वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि सवा राम गमेती प्रधान पंचायत समिति सायरा, जोशी राम गरासिया उप सरपंच कडेच,बरकत अली सहकारी समिति अध्यक्ष रावछ,मनोहर लाल गमेती एडवोकेट सरपंच ग्राम पंचायत रावछ,किरण कुमार गरासिया सरपंच पति चित्रावास ,भीमा राम गरासिया पूर्व पंचायत समिति सदस्य, चन्द प्रकाश गरासिया समाज अध्यक्ष चित्रावास , एम.आर. नागौर, राजकुमार आदिवासी ब्लांक अध्यक्ष गोगुंदा,कई जन प्रतिनिधियों,एवं कई क्षेत्रों से आए शिक्षित युवा पीढ़ीयो ने भाग लिया। एवं शिक्षा से अवगत कराया।आदु धर्म ग्रंथों का लाभ लिया।सोमा राम श्री अनोप मंडल आलम राज कचेडी भीमाणा अध्यक्ष, सन्त वजा राम गरासिया सायरा एवं दुर दराज से भाविक देवताओं की उपस्थिति हुई। विभिन्न जिलों उदयपुर पाली सिरोही गुजरात व सायरा, गोगुंदा, देवला, कोटड़ा , बड़गांव, सलुम्बर, बाली सुमेरपुर शिवगंज, पिंडवाड़ा,आबूरोड भाखर क्षेत्र से भाविक देवताओं लोग उपस्थित हुए,यह कार्यक्रम सन्त गणेश महाराज झुपडी साकरिया अध्यक्ष, शंकरलाल, लाखनसिंह, लखा राम पूर्व उप सरपंच,सानिध्य में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री अनोपदासजी महाराज का कार्यक्रम रखा गया।आदु धर्म नकलंगी पत्र के अनुसार वर्ष के 360दिन के हिसाब से गणना करते हुए 345 वे दिन वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। रात्रि कार्यक्रम में श्री अनोपदासजी महाराज के अनुयाई भाविक एवं अतिथियों का स्वागत तिलक द्वारा किया गया। सबसे पहले श्री अनोपदासजी महाराज कि आरती ,गुरु महिमा, आरब लीला, गणपति वंदना के बाद प्रवचन, एवं भजनों की प्रस्तुति दी गई एवं मातृ शक्ति की टीम भटी बाई गरासिया सहित कई माता बहनों ने सहयोग किया।इस झुपडी के करीब 100 से अधिक सदस्य हैं इस कार्यक्रम हेतु प्रत्येक सदस्यो ने 1500 रूपये पन्द्रह सौ रुपए एवं 10 दस से 15 पन्द्रह किलो गेहूं आटा का सहयोग किया और कई अतिथियों ने एवं भाविको ने भी सहयोग राशि नगद में भेंट की गई ।पंडाल में कई वक्ताओं ने भजनों का आनंद लिया। एवं भोजन प्रसादी के लाभार्थियों अणदा राम ने तीन किवंटल नुगति,चावल, एवं भोजन प्रसादी वितरण की गयी। एवं श्री अनोप मंडल स्थानीय टीम सुरक्षा व्यवस्था वाहानो की पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराई।माता, बहनों एवं पुरुष भाईयों के लिए बैठने की व्यवस्था अलग अलग की गई।और कार्यक्रम में कोई व्यक्ति शराब पीकर आने वाले पर जुर्माना 5051 रुपये तय किए गए थे।परिसर में बिडी सिगरेट तंबाकू धुम्रपान निषेध,आने वाले भक्त लोग समय पर पधारे थे और हमारा कार्यक्रम सुचारु रूप से चला। वापस पार्किंग खुलने का समय 4 बजे तय किया गया था ताकी रात्रि में चोरी झारी लुट पाट जैसे दुर्घटना समस्या से बच सके। इस भावनाओं के साथ हमारा कार्यक्रम शान्ति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।
सवा राम गमेती प्रधान पंचायत समिति सायरा श्री अनोपदासजी महाराज का मेला साकरिया में 345 वे वार्षिकोत्सव समारोह में जानकारी देते हुए।