PALI SIROHI ONLINE
बाडमेर-उत्तराखंड में शहीद हुए बायतु के जवान हनुमान राम कड़वासरा का उनके पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि शामिल हुए। इन्होंने शहीद को भावभीनी श्रद्धाजंलि दी।
21 दिसंबर को उत्तराखंड के श्रीनगर में ड्यूटी दौरान गिरने से जवान हनुमानराम कड़वासरा के सिर में गंभीर चोट लगी थी। उपचार के लिए ऋषिकेश एम्स में भर्ती करवाया गया। एक दिन भर्ती रहने के बाद 22 दिसंबर को डॉक्टरों ने ब्रेन डेड घोषित किया।
गांव में छाया मातम
कड़वासरा की शहादत के समाचार पर पूरे गांव में मातम छा गया। दुकानदारों ने दुकानें बंद रखी। तड़के करीब साढ़े तीन बजे सड़क मार्ग से पार्थिव देह को बायतु लाया गया था।
यहां से एसएसबी, सीमा सुरक्षा के जवान पार्थिव देह को उसके पैतृक गांव बायतु पनजी स्थित निवास पर लेकर पहुंचे। पार्थिव शरीर के बायतु बाजार में से गुजरने पर रास्ते में जगह-जगह खड़े ग्रामीणों ने गाड़ी पर पुष्प बरसा कर भारत माता के जयकारे लगाए।
आंखें हुई नम
शहीद की पार्थिव देह दोपहर 3 बजे पैतृक गांव सालू का तला बायतु पनजी पहुंचने पर अंतिम दर्शन दौरान पत्नी पुष्पा की तबीयत बिगड़ गई। हाथ में तिरंगा थामे बेटा बिलख पड़ा।
इकलौती बहन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिवार के लोग फूट-फूट कर रोए। सेना के अधिकारी जीएस भाटी ने उन्हें ढांढ़स बंधवाया। उनकी आखें भी नम हो गई।
बेटे ने दी मुखाग्नि
शाम पांच बजे गांव स्थित श्मशान घाट पर शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देने के साथ हवाई फायर कर अंतिम विदाई दी। सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, पूर्व मंत्री हेमा राम चौधरी, बायतु विधायक हरीश चौधरी, दीपक कड़वासरा, भाजपा नेता बालाराम मूंढ़, सहित जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। बेटे नरपत ने शहीद पिता हनुमान राम कड़वासरा को मुखाग्नि दी।