
PALI SIROHI ONLINE
बाली-सादड़ी पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने सोमवार शाम को स्कूल ग्राउंड से एक युवक को एमडी ड्रग्स (स्मैक) के साथ गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी हनवंतसिंह सोढा के नेतृत्व में गठित पुलिस दल ने चांद कॉलोनी निवासी मोहम्मद शरीफ पुत्र रुस्तम खां को स्कूल ग्राउंड में स्मैक का सेवन करते हुए पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से 4 पुड़िया स्मैक बरामद हुई।
थानाधिकारी सोढा ने बताया कि युवाओं में बढ़ती नशे की लत को देखते हुए पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर स्मैक की खरीद-फरोख्त के ठिकानों और अन्य तस्करों का पता लगा रही है।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे नशीले पदार्थों की बिक्री से जुड़ी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। थानाधिकारी ने कहा कि युवाओं के भविष्य को बचाने के लिए ऐसी अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी