
PALI SIROHI ONLINE
सादड़ी में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं सादड़ी में रणकपुर मंदिर परिसर में बारिश की बूंदाबांदी के बीच योग किया गया।
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि योग जीवन का एक अनुशासित और संतुलित मार्ग है। यह शरीर, मन और आत्मा को साधने की कला है। उन्होंने बताया कि आधुनिक युग में बढ़ते तनाव के बीच योग शांति की कुंजी है। इस मौके पर सादड़ी भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद मीणा भी मौजूद रहे।







