PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत/पिंटु अग्रवाल
बाली। सादडी व्यापार संघ की बैठक हुई संपन्न, व्यापारियों का हुआ सम्मान
श्री खाद्य पदार्थ व्यापार संघ सादड़ी की वार्षिक जनरल मीटिंग आज परशुराम महादेव कुंड धाम पर अंतिम शनिवार के अवसर पर 28 सितंबर 2024 पर भूराराम प्रजापत की अध्यक्षता में गजानांद भगवान एवं श्री परशुराम महादेव की जय घोष के साथ शुरुआत हुई उक्त मीटिंग में कोषाध्यक्ष मोहन चौधरी ने आय- व्यय का लेखा-जोखा उपस्थित व्यापारियों को सुनाया
इस अवसर पर अध्यक्ष ने सभी व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब ने कीमती समय अपना निकाल कर पधारे इसलिए व्यापार संघ की ओर से आभार व्यक्त किया एवं आने वाले व्यापारिक गतिविधियों के बारे में चर्चा की इस दौरान उपस्थित श्री खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के व्यापारियों को को श्री व्यापार विकास समिति सादड़ी के नाम से उक्त व्यापार संघ का रजिस्ट्रेशन किया गया जो बताया गया एवं उपस्थित व्यापारियों को व्यापार संघ की ओर से सदस्यता प्रमाण पत्र प्रत्येक व्यापारी का दुपट्टा से सम्मान किया गया
अंतिम में श्री खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष मदन गहलोत (माली) जय हनुमान ट्रेडर्स द्वारा महाप्रसाद का भोलेनाथ को भोग लगाकर सभी ने महाप्रसाद ग्रहण कर मीटिंग संपन्न हुई इस दौरान अध्यक्ष भूराराम प्रजापत, उपाध्यक्ष चंपालाल सोलंकी, सचिव सुरेश प्रजापत,कोषाध्यक्ष मोहन चौधरी, पूर्व अध्यक्ष मदन गहलोत, रुपाराम प्रजापत, बाबूलाल सोलंकी, गोविंद सोलंकी,मदन प्रजापत, मोतीलाल बोराणा, दिनेश बोराणा, बाबूलाल जाट, देवपुरी गोस्वामी, दिनेश मेवाड़ा, नेमजी जाट, भंवर जाट, नारायण प्रजापत, फूलचंद प्रजापत, दीपक माली, दिनेश माली इत्यादि मौजूद रहे।