PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
भारतीय रिजर्व बैंक के वित्तीय समावेशन और विकास विभाग द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित
तखतगढ 22 नवंबर;(खीमाराम मेवाडा) भारतीय रिजर्व बैंक के वित्तीय समावेशन और विकास विभाग द्वारा सादड़ी में “फील्ड स्तरीय वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम” आयोजित किया गया। जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक के उप महाप्रबंधक विकास अग्रवाल, सहायक महाप्रबंधक मनीष मंडल एवं आलोक रंजन, नाबार्ड से विनोद दाधीच, भारतीय स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबंधक रामस्वरूप सुथार, आरएमजीबी के क्षेत्रीय प्रबंधक आर मीणा, आरसेटी निदेशक सवाराम मीणा एवं अग्रणी बैंक अधिकारी धर्मेंद्र कुमार बेरवा, व स्थानीय बैंकों के शाखा प्रबंधक, एमएसएमई के व्यापरीगण एवं राजीविका की ग्रामीण महिला, स्कूल के विद्यार्थी, मनी वाइज से मुमताज मोहम्मद मौजूद रहे ।
जिसमें आरबीआई द्वारा वित्तीय समावेशन की चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई एवं आमजन को धोखाधड़ी से बचने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं इस कार्यक्रम में पुराने नोटों से संबंधित भी जानकारी साझा की गई ताकि आमजन को पुराने नोट बदलवाने में परेशानी का सामना न करना पड़े।