PALI SIROHI ONLINE
पाली के सादड़ी में करंट लगने से दो भाइयों की मौत हो गई। जिनका शुक्रवार देसूरी के दुदापुरा गांव में एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। दोनों भाइयों के पिता ने चिता को मुखाग्नि दी। इसे देखकर श्मशान में हर किसी की आंख नम हो गई।
बता दें कि सादड़ी बस स्टैंड पर दुदापुरा (देसूरी, पाली) निवासी दो सगे भाई बाबूलाल चौधरी और मनीष चौधरी ने बाबू डेयरी के नाम से दुकान खोल रखी थी। गुरुवार दोपहर साढे 12 बजे मनीष सप्लाई के बाद बचे दूध का दही जमाने के लिए उसे बॉयलर में गर्म कर रहा था। इस दौरान मनीष करंट की चपेट में आ गया। मनीष को देखकर जब बाबूलाल उसे बचाने पहुंचा तो वह भी करंट की चपेट में आ गया। जिससे दोनों की मौत हो गई।
गांव में छाई शोक की लहर
ग्रामीण भंवर घांची ने बताया-शुक्रवार सुबह जैसे ही गांव में पहुंचे पूरे गांव में चीक पुकार मच गई। घर में महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पूरे गांव में किसी के घर में सुबह का खाना तक नहीं बना। दोपहर 1 बजे घर से अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में गांव के लोग मौजूद रहे। गांव के श्मशान घाट में दोनों युवकों के पिता तेजाराम चौधरी ने जब मुखाग्नि दी दो हर किसी की आंख नम हो गई।
