PALI SIROHI ONLINE
सादड़ी कस्बे के वार्ड बीस में एक बीएससी प्रथम वर्ष की कॉलेज छात्रा ने फंदे लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को अस्पताल मोर्चरी में रखवाया परिजनों ने 1-2 युवक पर तंग परेशान करने का आरोप लगाते हुए संदेह जताया।
थानाधिकारी हनवंतसिंह सोढ़ा ने बताया कि फुआराम पुत्र हेमाराम देवासी ने रिपोर्ट दी कि वह घर पर था तभी दोपहर 3-4 बजे भाभी विजु पत्नी भगताराम देवासी के चिल्लाने की आवाज आईं। वह दौड़कर भगताराम के घर गया तो देखा तारा देवासी जो बाली राजकीय महाविद्यालय में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है। वह फंदे से झूल रही थी। उसे जीवित जानकर विजु व फुआराम ने नीचे उतारकर सीएचसी अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर शव मोर्चरी में रखवाया। मृतक परिजन की रिपोर्ट पर पुलिस ने एक नामजद के विरुद्ध आत्महत्या के लिए प्रेरित करने एवं तंग परेशान करने से छात्रा की ओर से आत्महत्या का मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की।
मृतका तारा के आत्महत्या से परिजनों के हाल बेहाल है। उनकी माने तो एक युवक उसे बार बार फोन व मैसेज कर तंग व परेशान करता था। यह बात तारा ने माता पिता को भी बताई।

