PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल
Bali. 14 अगस्त अखंड भारत संकल्प दिवस पर सादड़ी में होगा रक्तदान शिविर का आयोजन निमित श्री वैष्णोदेवी माता मंडल की हुई बैठक
आज श्री वैष्णोदेवी माता मंडल मुंबई बाली की 14.08.24 सादड़ी में आयोजित रक्तदान शिविर को लेकर बैठक हुई।
आयोजक नरेन्द्र परमार ने बताया की श्री वैष्णोदेवी माता मंडल मुंबई बाली एवम अनंता हॉस्पिटल राजसमंद के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित शिविर की पूर्व तैयारी निमित बाली, कोट , श्री सेला, सेसली, मुंडारा, सादड़ी के अलावा मंडल के प्रमुख कार्यकर्ता की बैठक फुलेश्वर महादेव मंदिर आश्रम प्रांगण में हुई, बैठक में 70 सदस्य बंधुओ ने भाग लिया। मंडल आयोजक नरेन्द्र परमार ने 13 वी माता दी यात्रा 15 सितंबर को शुरू होकर 20 सितंबर को समापन की जानकारी दी एवम मंडल द्वारा हिंदू समाज को जागृत करने निमित सेवार्थ कार्य और धर्म कार्य के बारे में अवगत कराया। 2023 से 2024 एक वर्ष में 7 रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ ।
मंडल हमेशा राष्ट्र हित देश हित हिंदू धर्मार्थ कार्य निमित समय समय पर कार्यक्रम आयोजित करता है जिसके निमित 14 अगस्त अखंड भारत संकल्प दिवस पर सादड़ी में आयोजित रक्तदान शिविर को सफल बनाने निमित ज्यादा से ज्यादा रक्तदाताओं को संपर्क करते हुए रक्तदान करने के लिए निवेदन किया। विहिप जिला अध्यक्ष वना राम ने संगठन के आगामी कार्यक्रम जिसमे विहिप के 60 वर्ष पूरे हो रहे है जिसके निमित हर प्रखंड ने प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने का आहवान किया एवम सबको विहिप संगठन के साथ सक्रिय रहते हुए धर्मार्थ कार्य में जुड़ने और संगठन को मजबूत करते हुए है हर गांव में संगठन को खड़ा करने का आहवान किया एवम बाली नगर में 27 अगस्त को प्रखंड स्तर का कार्यक्रम आयोजित करने एवम उसको सफल बनाने का निवेदन किया
थानसिंह राव ने सभी को नित्य कर्म करने का निवेदन किया बैठक में मंडल सह संरक्षक चुन्नीलाल चौधरी पूर्व न पा अध्यक्ष , नव नियुक्त विहिप बाली जिला अध्यक्ष वना राम जनवा , जालम सिंह पुनाडिया, नेति राम जनवा मंडल संयोजक एवं जिला विहिप सहमंत्री रतन पूरी, जिला उपाध्यक्ष लखमाराम परमार, प्रमोद जैन, सुरेश कंसारा, परबत सिंह राजपुरोहित, दिलीप सोनी, थानसिंह राव, रामसिंह राजपुरोहित, भरत सोनी, कमलेश रावल,सुरेश रावल, अमित माथुर, नरेंद्र सिंह चौहान, लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित, प्रवीण टेलर, जगदीश सोनी, छगन प्रजापत, अमित देवगन, नारायण सिंह चौहान, धीरज चारण, सेसाराम सीरवी , संदीप जैन, हनवंत सिंह पाचलवाड़ा, भरत चौधरी , रूपाराम प्रजापत एवम मंडल के सदस्य उपस्थित रहे