PALI SIROHI ONLINE
पाली। सादड़ी थाना क्षेत्र में पहुचे झालावाड़ जिले के मेहर मोहल्ला, मगसीपुर निवासी रामदेवरा एक यात्री की तबियत बिगड़ने से मौत हो गई, परिजन बगैर पोस्टमार्टम करवाए शव लेकर हुए रवाना।
सूत्रों के अनुसार रामदेवरा दर्शन की मुराद लेकर झालावाड़ से पैदल निकले रामदेवरा जातरू की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई पुलिस व सीएचसी प्रभारी डॉ राजेन्द्र पूनमिया ने बताया कि झालावाड़ जिले के मेहर मोहल्ला, मगसीपुर निवासी सांवरलाल पुत्र धन्नालाल मालवी,रतनलाल पुत्र रामलाल भील एवं भैरूलाल पुत्र मोतीलाल मेघवाल तीनों 20 दिन पूर्व अपने गांव से पैदल रामदेवरा के लिए दर्शन की मुराद लेकर निकले।गुरुवार देर शाम तीनों परशुराममहादेव दर्शन कर सादडी लौट आए।
रात्रि विश्राम बारली सादडी अम्बेडकर नगर में किया। यहां सुबह चाय पीकर रवानगी की तैयारी कर रहे थे। तभी भेरूलाल मेघवाल की तबीयत बिगड़ गई। साथी जातरू एम्बुलेंस से सादडी सीएचसी लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस व चिकित्सालय ने मृतक परिजनों से फोन वार्ता अनुसार शव बगैर पोस्टमार्टम झालावाड़ मगसीपुर के लिए रवाना किया। पुलिस ने साथी पैदल जातरू व परिजनों की फ़ोन वार्ता पर रपट लिखाई