PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत
सादडी-विधार्थी गणित विषय को कठिन नहीं समझे: मनीषा ओझा पीएमश्री सीनियर बालिका विधालय सादड़ी में मैथ्स फेयर का आयोजन प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में किया गया।
शिक्षक नेता एवं उद्घोषक प्रकाश मेवाड़ा मुंडारा ने बताया की स्कूल की वरिष्ठ गणित शिक्षिका मनीषा ओझा के निर्देशन में बालिकाओं ने गणित विषय से संबंधित विभिन्न मॉडल्स व पोस्टर की स्टॉल लगाकर प्रदर्शनी लगाई। जिसका स्टॉफ व विधार्थियों ने अवलोकन कर प्रदर्शनी की सराहना की। साथ में भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। वरिष्ठ गणित शिक्षिका मनीषा ओझा ने कहा की विधार्थियो को गणित को कठिन नहीं समझना चाहिए बल्कि इस सरल सुबोध व सुगम्य बनाना चाहिए। इसके लिए विधार्थी गणित विषय में रुचि उत्पन्न करे। उपाचार्य स्नेहलता गोस्वामी ने विधार्थियो को गणित के सूत्र समझने व उन्हें हल करने के लिये प्रेरित किया। पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा नवमी की सीमा ने प्रथम व कक्षा दसवीं की खुशबू ने द्वितीय स्थान हासिल किया। मॉडल्स प्रदर्शनी में सीनियर वर्ग में कक्षा नवमी की दीपिका ने पहला व शीला माली ने दूसरा स्थान हासिल किया।
जुनियर वर्ग में कक्षा। आठवीं की परी सेन ने पहला व भगवंती, अंजू व रेणुका ने दूसरा स्थान हासिल किया । विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन उद्घोषक प्रकाश मेवाड़ा मुंडारा ने किया।इस अवसर पर उपाचार्य स्नेहलता गोस्वामी, शिक्षक नेता प्रकाश मेवाड़ा मधु गोस्वामी मनीषा ओझा महावीर प्रसाद दवे कन्हैया लाल कविता कंवर सुशीला सोनी मनीषा सोलंकी रमेश वछेटा रमेश सिंह राजपुरोहित गजेंद्र सिंह सिसोदिया वीरम राम पुरुषोत्तम राव सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।