PALI SIROHI ONLINE
सादड़ी-अम्बेडकर नगर खेलकूद मैदान में मेघवाल समाज एवं डीएमबी स्कूल ग्राउंड में मीणा समाज की क्रिकेट खेलकूद सम्पन्न हुई। जिसमें मेघवाल समाज आना व मीणा समाज गौतम ऋषि टीम विजेता रही। मेघवाल समाज क्रिकेट प्रतियोगिता सादड़ी में हुई। मंगलवार को आना व नाडोल बीच में रोमांचक फाइनल मैच हुआ। जिसमें आना टीम विजेता रही और नाडोल उपविजेता रही। मीणा समाज की गौतमऋषि टीम व इटन्दरा मेड़तियान बीच हुआ। जिसमें गौतमऋषि टीम विजेता रही।
मेघवाल समाज आनाकप्तान कानाराम, मैन ऑफ द मैच हेमंत जॉय और मैन ऑफ द सीरीज प्रवीण परमार रहे। समापन समारोह में डॉ ललित राठौड़किशोर रांगी, टिकमाराम भाटी, जसाराम बाफना, कपूरचंद, सरपंचकानाराम, कैलाश हिंगड़, हरीश बावल ने विजेता और उप विजेता को सम्मानित किया। स्पर्धाओं के सम्पन्नता में कैलाश माधव, यशवीर, प्रकाश परिहार, प्रकाश चुंडावत, सुरेश भाटी, गोविंद, राजकुमार, राजूरिंडर एवं प्रबुद्धजनों ने सहयोग दिया।
मीणा समाज स्पर्धाओं के सम्पन्नता में मोतीलाल, दिनेध मीणा, गोविंद थानाराम, मीणा, रमेश राजपुरा, दिनेश के. जीतू, सुरेश जुना सहित प्रबुद्धजनों ने सहयोग दिया। जिन्होंने विजेता टीम को 21 हजार रुपए व ट्रॉफी व उपविजेता इंटदरा को 11 हजार व ट्रॉफी प्रदान की।