PALI SIROHI ONLINE
बाली विधानसभा के सादड़ी क्षेत्र के कुंभलगढ़ वन्य जीव अभ्यारण में एक तेंदुए का मिला शव सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी पहुंचे मौके पर,
बड़ा सवाल बाली उपखंड में 5 साल में अब तक मिले लेपर्ड के शवो के बारे में वन विभाग या संबंधित विभाग किसी तरीके का जिम्मेदाराना रिपोर्ट आमजन को जारी नहीं किया, विभाग लेपर्ड की मोतो के करनो को जारी करे
आज सादड़ी कुंभलगढ़ वन क्षेत्र में मिले लेपर्ड के शव को पूर्व में मिले लेपर्ड के विभिन्न शवो को लेकर वन विभाग द्वारा दिए गए बयानों की तरह आज भी बयान जारी किया गया है
वन्य जीव प्रेमी बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह रानावतं ने लेयर्ड के शव मिलने पर दुख जताते हुए कहा, विभाग बताये पूर्व में भी लेपर्ड के शव मिले उनकी मौत के कारणों को नही सार्वजनिक किया और अब एक शव मिला आपने पूर्व की वारदात के बाद लेपर्ड की मौत ना हो को लेकर क्या प्रयास किये बताये वरना में ऐसी पूर्णा व्रती होने पर कार्यवाही करुगा
बड़ा सवाल वन विभाग कब खोजेगा उनके हत्यारे को ? या ईनकी मौत के कारणों का देगा सबूत जनता या वन्य जीव प्रेमी जानना चाह रहे हैं



