PALI SIROHI ONLINE
सादड़ी. थाना क्षेत्र ग्राम जूणा में कृषि कार्य करते युवक की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। भतीजे की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच प्रारंभ की। पुलिस ने बताया कि जूणा निवासी पुखराज पुत्र दरगाराम जणवा चौधरी अपने खेत जूणा सरहद स्थित बेरा ओटाजी वाला पर खेत मेड पर कंटीली बबूल झाड़ियों से बाड़ कर रहा था। तभी अचानक तबीयत बिगड़ी और वह नीचे गिर गया।
परिजन उसे सादडी सीएचसी लाए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। हेडकांस्टेबल रामकेश मीणा ने जूना निवासी बाबुलाल पुत्र गोंगाराम चौधरी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया।