PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
जिला स्तरीय ऐथेलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
तखतगढ 9 सितम्बर;(खीमाराम मेवाड) विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मन्दिर सादड़ी में आयोजित हुई जिला स्तरीय ऐथेलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न।
जिसमे कुल 22 विद्यालयों के भैया / बहिनों ने भाग लिया गया। मीडिया प्रभारी विरेन्द्र यादव ने बताया कि आदर्श विद्या मंदिर, के भैया-बहिनों ने शारीरिक शिक्षक छगनलाल राठौड़ व जितेन्द्र कुमार के प्रशिक्षण के अन्तर्गत किशोर वर्ग भैया 800 मी. दौड़ प्रकाश द्वितीय स्थान, 110 मी बाधा जयदीप प्रथम स्थान, ऊंची कूद जयदीप द्वितीय स्थान, लम्बी कूद कमलेश द्वितीय स्थान, त्रिकूद महिपाल द्वितीय स्थान, गोला फेंक करण द्वितीय स्थान, तस्तरी फेंक प्रियवर्धन प्रथम स्थान, बाल वर्ग भैया 200 मी. दौड़ चंदन प्रथम स्थान, 400 मीं दौड़ आशीष द्वितीय स्थान, लम्बी कूद चंदन प्रथम स्थान, शिशु वर्ग भैया 200 मी. दौड़ मिथुन सिंह प्रथम स्थान, 400 मी दौड़ विजय द्वितीय स्थान, 400×100 रिले द्वितीय स्थान, ऊंची कूद तनिष प्रथम स्थान, गोला फेंक हिमांशु द्वितीय स्थान, किशोर वर्ग बहिन 100 मी. दौड़ चंचल प्रथम स्थान, 800 मी. दौड़ चार्वी सुथार द्वितीय स्थान, 1500 मीटर दौड़ चार्वी सुथार प्रथम स्थान, 100 मी. बाधा जीनल प्रथम स्थान, 400 मी. बाधा महिमा सुथार प्रथम स्थान, ऊंची कूद पुरण द्वितीय स्थान, गोला फेंक गायत्री द्वितीय स्थान, तस्तरी फेंक पुरण द्वितीय स्थान, भाला फेंक जीनल प्रथम स्थान, बाल वर्ग बहिनें 600 मी. दौड़ लक्ष्मी द्वितीय स्थान, गोला फेक प्रियंका प्रथम स्थान, शिशु वर्ग बहिन 100 मी. दौड़ दिप्ती माली प्रथम स्थान, 200 मी. दौड़ योगिता कंवर प्रथम स्थान, 400×100 रिले प्रथम स्थान, ऊंची कूद योगिता मालवीय प्रथम स्थान, लम्बी कूद किंजल द्वितीय स्थान, गोला फेक संध्या कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त किया।
स्थानीय प्रबंध समिति व विद्या मन्दिर परिवार द्वारा बालकों को प्रोत्साहित कर आगामी विभाग स्तरीय प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएँ दी गयी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रवण त्रिवेदी, सहायक प्रधानाचार्य वीनू सोलंकी, प्राथमिक प्रधानाचार्य कुलदीप दत्ता, श्रवण बारोलिया, छगनलाल परिहार, कविता शर्मा, कीर्तिका राठौड़ आदि का सहयोग रहा।