PALI SIROHI ONLINE
सादड़ी में महिला से दिन दहाड़े लूट महिला के गले से कंठी छीनकर बाइक सवार हुए फरार।
सीसीटीवी कैमरों से फुटेज की जांच शुरू कर पुलिस आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
सादड़ी में दिनदहाड़े लूट की एक घटना सामने आई है।
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
देसूरी। सादड़ी -फालना सड़क मार्ग पर स्थित नागमणि होटल के सामने तीन बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला के गले से कंठी लूटकर फरार हो गए।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता सुखी जनवा चौधरी अपने बेरे पर जा रही थी । इसी दरमियान एक बाइक पर सवार तीन बदमाश उनके पास आए। पहले वे महिला से आगे निकले और फिर अचानक बाइक को पीछे की ओर मोड़कर उनके गले में पहनी कंठी को छीन लिया। इसके बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक हनवंतसिंह सोढा मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़िता से विस्तार से जानकारी एकत्र कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
