PALI SIROHI ONLINE
सादड़ी-क्षेत्र में एक निजी होटल के सीसीटीवी कैमरा में पैंथर की आवाजाही का फुटेज कैद हुआ। इसके बाद से आसपास रहवासी ग्रामीणों में खौफ पसरा हुआ है।
सफारी इको गाइड गजेन्द्रसिंह व हसमुख शर्मा ने बताया कि राणकपुर सड़क मार्ग फिल्टर प्लांट से लेकर राणकपुर बांध ओवरफ्लो, नलवानिया
बांध एव वॉच टॉवर तक एरिया में इन
दिनों दो-तीन पैंथर की दस्तक बनी हुई है
एक निजी होटल में सुबह 6:10 पर पैंथर गुजरा दिखा इसके बाद 6:23 मिनट पर दो नर मादा एक साथ राणकपुर सड़क पर दौड़ते नजर आए। इनमें से एक फिल्टर प्लांट की ओर निकला तो दूसरा वापस नलवानिया वॉच टॉवर की ओर जंगल में लौट गया। हालांकि कोई अनहोनी नहीं घटी। वन अधिकारियों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, उन्होंने होटल संचालकों व आमजन राहगीरों को सावधान रहने की सलाह दी है।अरण्य सहायक वन संरक्षक डॉ. भंवर चौधरी व क्षेत्रीय वन अधिकारी रामचन्द्रसिंह राठौड़ ने राहगीरों ग्रामीणों व वाहन चालक को सावधानी बरतने एवं वाहन धीरे चलाने का आग्रह किया है।राणकपुर सड़क मार्ग एक दो निजी होटल्स के आसपास पिछले दो दिन से पैंथर की दस्तक हो रही