PALI SIROHI ONLINE
सादड़ी पालिका क्षेत्र सहित गांवों में श्वान के काटने के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। डॉग बाइट के प्रतिदिन 2-3 केस सादडी सीएचसी पहुंच रहे है। जनवरी माह में 22 दिन के दौरान 75 ग्रामीणों को श्वान ने काट लिया। पालिका से ऐसे आवारा श्वान पकड़ने को लेकर अभियान जारी है। अब तक 60 से अधिक श्वान पकड़कर छोड़े गए हैं।
पालिका क्षेत्र 35 वार्डों, उपबस्तियों सहित निकटवर्ती गांव मादा, गुडा जाटान, मोरखा, गुडा सुथारान, माण्डीगढ़, अलसीपुरा, राजपुरा, जोबा, भादरास, मुठाना में श्वान के काटने से घायल सादडी सीएचसी उपचार को पहुंच रहे है। बुधवार सुबह से देरशाम तक जाटों का गुडा से पायल पुत्री मोहनलाल जाट व पायल सादडी से उपचार कराने पहुंची। ज्यादातर घटनाएं मोहल्लों में खेल रहे बच्चों के साथ हो रही है। सीएचसी प्रभारी डॉ राजेन्द्र पुनमिया ने बताया कि आवारा श्वान के काटने से। जनवरी से 22 जनवरी तक 75 मरीज का सादडी सीएचसी पर उपचार चल रहा है। पालिका के परबतसिंह राठौड़ व राकेश माली के नेतृत्व में टीम बनाकर प्रतिदिन श्वान को पकड़कर छोड़ रहे हैं

