PALI SIROHI ONLINE
जगदिश सिंह गहलोत/पिन्टु अग्रवाल
पाली जिले के बाली विधानसभा के सादड़ी थाना क्षेत्र के सादड़ी फालना मार्ग पर सोमवार को रोडवेज बस की टक्कर से सादड़ी के प्रतापगढ़ झुंपा निवासी प्रकाश व श्रवण के पैर कट गए थे उन्हें गंभीर हालत में उदयपुर उपचार के लिए रेफर किया गया था इलाज के दौरान एक युवक की मौत होने की जानकारी मिलते ही गुस्साए लोगों ने आज मंगलवार को सादड़ी फालना रोड पर जाम लगाकर यात्रियों से भरी एक रोडवेज बस पर पथराव कर दिया इसके बाद जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची जहां पुलिस द्वारा समझाइस दौरान उन पर भी पत्थर बाजी की गई सवारी ने बड़ी मुश्किल से बस के टूटे शीशे से बाहर निकाल कर जान बचाई घटना की जानकारी के बाद बाली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चैन सिंह महेचा बाली DSP राजेश यादव देसुरी तहसीलदार हरेंद्र सिंह बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता घटनास्थल पहुंचा है वहीं पुलिस ने भीड़ को हटाकर यातायात शुरू करवाया
पथराव में कुछ पुलिसकर्मियों के भी चोट लगने की जानकारी मिल रही है चोटिल पुलिस जवानों को चिकित्सालय भेजा गया पथराव की घटना के बाद बाली सादड़ी फालना पुलिस जाप्ता के साथ बाली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चैन सिंह महेचा बाली डीएसपी राजेश यादव व विभिन्न थानों के थाना अधिकारी भी घटना स्थल पहुचे वह समजाइस के प्रयासों में लगे हुए हैं वहीं घटनास्थल से बस को भी हटाया जा रहा है
वीडियो